Delhi : Drug Mafia पर नकेल कस रही पुलिस, 10 लाख की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

2020-11-18 93

A female drug dealer was arrested from Majnu Ka Tila area of North Delhi. Police said that the police was patrolling the area on Monday, when a suspicious woman was seen in Aruna Nagar in Majnu Ka Tila at around 8.30 pm. On seeing the police, the woman tried to run away from there but the police chased her and caught her. 103 grams of charas was recovered from the woman. The market price of seized charas is Rs 10 lakh.

उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से एक महिला ड्रग विक्रेता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार को पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी, तभी रात करीब साढ़े आठ बजे मजनू का टीला के अरुणा नगर में एक संदिग्ध महिला दिखी। पुलिस को देखते ही महिला वहां से भागने की कोशिश करने लगी लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। महिला के पास से103 ग्राम चरस बरामद किया गया। जब्त चरस की बाजार में कीमत 10 लाख रुपये है।

#DelhiPolice #DelhiNews #DelhiDrugMafia

Videos similaires